Wed. Jan 22nd, 2025

PM Free Solar Scheme with Subsidy Government of India

By studynewjobschemes.com Feb 19, 2024

प्रस्तावना
नमस्कार दोस्तों आज STUDYNEWJOBSCHEMES.COM के माद्यम से भारत सरकार मतलब मोदी सरकार द्वारा चलायी जा रही पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के बारे में बताएँगे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना द्वारा रूफटॉप सोलर फेस II में 3 kw तक 40 प्रतिशत व 3 kw से 10 kw तक 20 प्रतिशत अधिकतम 78000 तक सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है PM Free Solar Scheme


उद्देश्य
सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना द्वारा रूफटॉप सोलर फेस II शुरू कर रहे हैं। 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का टारगेट और 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।” इस में प्रति माह 300 यूनिट प्री बिजली।”

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • सोलर रूफटॉप पोर्टल उत्तराखंड सोलर रूफटॉप पीवी एप्लिकेशन के प्रसंस्करण के लिए एक एकीकृत सिंगल विंडो क्लीयरेंस पोर्टल है। यह एक अत्याधुनिक पोर्टल है जो उत्तराखंड राज्य में ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप पीवी (जीआरपीवी) प्रतिष्ठानों की तैनाती में तेजी लाने के लिए तैयार किया गया है। सोलर रूफटॉप पोर्टल – सभी राज्यों कई सोलर रूफटॉप हितधारकों अर्थात् पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीसीएल), सभी यूपीसीएल उपभोक्ताओं और डेवलपर्स के लिए एक एकीकृत मंच के रूप में कार्य करता है।
  • सोलर रूफटॉप पोर्टल -सभी राज्यों में जीआरपीवी की स्थापना से संबंधित व्यापक जानकारी प्रदर्शित करता है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपभोक्ता यूपीसीएल को इंटरकनेक्शन के साथ-साथ सब्सिडी आवेदन भी जमा कर सकते हैं। आपको पहले चरण में सबसे पहले एक बिजली का बिल लगाना है जो की 6 माह पुराना न हो
  • दूसरा आपका रजिस्टर्ड के लिए मोबाइल नंबर जो वेरिफ़िएड करना होगा
  • तीसरा आपकी ईमेल आई डी – चौथा आपकी घर / ऑफिस में UPCL का कितना लोड सैंक्शन है इस की जानकारी


यूएसआरटीपीवी की विशेषताएं:
सौर छत प्रणाली से संबंधित जानकारी तक पहुंच
समय में कमी और सौर छत प्रणाली की कार्यान्वयन दक्षता में सुधार
आवेदन प्रक्रिया की आसान और तनाव मुक्त ट्रैकिंग
एकाधिक हितधारकों के साथ लेनदेन करने के लिए एकल लॉगिन



ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के प्रथम चरण केवल आपको सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा उसके उपरांत आपके सामने एक होम आयेगा जहाँ आपको राइट साइड में पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली पर क्लिक कर आपको स्टेप BY स्टेप निचे दी गए उसके आधार पर किया जाता है – क्लिक अप्लाई रूफटॉप – क्लिक रजिस्टर्ड – सेलेक्ट स्टेट – सेलेक्ट डिस्ट्रिक्ट – सेलेक्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूटर – सलेक्ट कंस्यूमर अकाउंट नंबर – क्लिक TO NEXT – वेरिफ़िएड मोबाइल नंबर WITH OTP – मेंशन ईमेलआई डी – सबमिट – इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा और आपको रजिस्टर्ड रेफ्रेंस नंबर प्राप्त होगा और आप रूफटॉप योजना के पहले चरण के लिए तैयार हो जाओगे – दूसरा चरण – अब आपको पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली पर क्लिक कर LOGIN करना है लॉगिन आपका CONSUMER नंबर व मोबाइल नंबर होगा और पासवर्ड ONE टाइम OTP के रूप में आपके मोबाइल पे आएगा फिर आप लॉगिन करेंगे जैसे आप लॉगिन करेंगे आपके सामने एक होम स्क्रीन आएगी आपको अपनी कनेक्शन व जरुरत के हिसाब से फॉर्म पूर्ण भर कर और बिल अपलोड करना है ध्यान रहे बिल छः महीने से अधिक पुराना न हो


उसके बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करना है अब आपको WAIT करना है अप्रूवल का जोकि अगला प्रोसेस है
उसके बाद जांच टीम के द्वारा इन्फेक्शन किया जायेगा और सोलर को कैसे कहाँ कैसे इंस्टालेशन का एस्टीमेट लगाया जायेगा इसको हम प्री इन्फेक्शन भी कहे सकते है

सब्सिडी कितनी मिलेगी

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना द्वारा रूफटॉप सोलर फेस II में सब्सिडी अलग अलग आधार पर तय की गयी है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना द्वारा रूफटॉप सोलर फेस II में 3 kw तक 40 प्रतिशत व 3 kw से 10 kw तक 20 प्रतिशत अधिकतम 78000 तक सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है जो इस प्रकार है

पूछे जाने वाले प्रश्न
1. क्या पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना द्वारा रूफटॉप सोलर फेस II में कोई भी अप्लाई सकता है ?
हाँ कोई भी कर सकता है बस जो दस्तावेज जरुरी है वो होना आवश्यक है I
2.पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना द्वारा रूफटॉप सोलर फेस II कितनी सब्सिडी मिलती है ?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना द्वारा रूफटॉप सोलर फेस II में 3 kw तक 40 प्रतिशत व 3 kw से 10 kw तक 20 प्रतिशत अधिकतम 78000 तक सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है I
3. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना द्वारा रूफटॉप सोलर फेस II कितने दिन में प्राप्त हो जाती है ?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना द्वारा रूफटॉप सोलर फेस II पूरा प्रोसेस होने के तीस दिन के अंदर सब्सिडी मिल जाती है I
4. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना द्वारा रूफटॉप सोलर फेस II सब्सिडी कैसे कैलकुलेट करते है ?
आप लिंक पर क्लिक कर https://pmsuryaghar.gov.in/rooftop_calculator अपने सब्सिडी को कैलकुलेट कर सकते है I
5. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना द्वारा रूफटॉप सोलर फेस II में 2 KW सोलर प्लांट लगाने के लिए कितनी जगह की आवश्यकता पड़ेगी ?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना द्वारा रूफटॉप सोलर फेस II में 2 KW सोलर प्लांट लगाने में 200 SQURE फीट लगभग जगह की आवश्यकता पड़ेगी I
studynewjobschemes.com/2024/02/19/pm-free-solar-scheme-with-subsidy-government-of-india/

निष्कर्ष

studynewjobschemes.com के माद्यम से आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताये🙏🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏🙏 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *