Sat. Dec 21st, 2024

Benefit of PM Vishwakarma Yojana

TABLE CONTENT
1. प्रस्तावना
2. योजना का उदेशय
3. योजना का लाभ
4. योजना का मापदंड
5. योजना आवश्यक दस्तावेज
6. ऑनलाइन अप्लाई
7. पूछे जाने वाले प्रश्न
8. निष्कर्ष

प्रस्तावना

  1. 🙏🙏🙏🙏 दोस्तों आज हम आपको studynewjobschemes.com के माद्यम से PM विश्वकर्मा योजना के बारे में बताएँगे ” माननीय प्रधानमंत्री ने इस योजना के बारे में अपने शब्दों में कहा है की – ” पीएम विश्वकर्मा परंपरागत रूप से अपने हाथों, औजारों और उपकरणों से कड़ी मेहनत करके कुछ न कुछ बनाने वाले करोड़ों विश्वकर्मा इस देश के निर्माता हैं। हमारे पास लोहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, मूर्तिकार, कारीगर, राजमिस्त्री आदि जैसे अनगिनत लोगों की एक विशाल सूची है। इन सभी विश्वकर्माओं की कड़ी मेहनत का समर्थन करने के लिए देश पहली बार विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं लेकर आया है। ऐसे लोगों के लिए प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी, ऋण और बाजार समर्थन के प्रावधान किये गये हैं। पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान ले, पीएम विश्वकर्मा करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाएंगे” PM Vishwakarma Yojana Registration Certificate Information – StudyNewsJobSchemes (studynewjobschemes.com)

2. योजना का उदेशय

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में उनके स्किल को पहचानना और उसको मेहनत के साथ उसको आजीविका का साधन उपलब्ध करना मुख्य उदेशीय है ताकि आत्मनिर्भर होकर वह कार्य कर सके और गरीबी को दूर करता है जिससे देश विकसित भारत के लिए अग्रेषित हो सके l

3. योजना का लाभ

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे जैसे –
  • ldentity कार्ड
  • सर्टिफिकेट प्राप्त
  • टूलकिट खरीदने के लिए 15000/- का अनुदान
  • सस्ता कर्ज पहली बार 100000/- व दूसरी बार 200000/-
  • मुफ्त ट्रेनिंग व भत्ते के साथ और मार्केटिंग सपोर्ट
  • UPI द्वारा payment पर नगद अनुदान l

4. योजना का मापदंड

  • न्यूनतम 18 वर्ष
  • पिछले 5 वर्षो में पीएमईजीपी व मुद्रा लोन न लिया हो
  • सरकारी नौकरी वाले इस योजना के लिए पत्र नहीं होंगे

5. योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • Voter ID card. वोटर कार्ड
  • PAN card. पैन कार्ड
  • Bank account details. बैंक खाता
  • Proof of residence. निवास का प्रमाण
  • Proof of identity. पहचान का प्रमाण
  • Proof of income. आय का प्रमाण

6. ऑनलाइन अप्लाई

  • सबसे पहले आपको PM विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ में जाना होगा
  • और लॉगिन में क्लिक करे तथा नीचे दिखाए गए स्टेप को फॉलो करे ——

7. पूछे जाने वाले प्रश्न

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्कीम कब घोषित की गयी ?
  • माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितम्बर २०२३ को लॉच की गयी l
  • क्या प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्कीम में कोई भी आवेदन कर सकता है ?
  • केवल मापदंडो के आधार पर ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ ले सकता है l
  • क्या प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्कीम में आवेदन के लिए केवल सी एस सी सेण्टर के पास जाना जरुरी है ?
  • नहीं, आप भी स्वयं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्कीम में आवेदन डायरेक्ट कर सकते है आवेदक के रूप में l
  • क्या प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्कीम में आवेदन शुल्क लिया जा है ?
  • यह स्कीम बिलकुल निशुल्क है इस के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ता है l

8. निष्कर्ष

  • “पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान ले, पीएम विश्वकर्मा करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाएंगे तथा देश को विकसित भारत की और अग्रषित करेंगे “

studynewjobschemes.com के माद्यम से आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताये🙏🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏🙏 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *