Tue. Jul 2nd, 2024

“राष्टीय ग्रामीण आजीवका मिशन (NRLM) के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह, की महिलाओ को Farm Machinery Direct Benefit Transfer”

TABLE CONTENT
1. प्रस्तावना
2. योजना कौन -कौन आवेदन कर सकता है
3. महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेज
4. ऑनलाइन आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन
5. पूछे जाने वाले प्रश्न
6. निष्कर्ष

केंद्र सरकार व राज्य सरकार नई – नई योजना के द्वारा देश को विकसित बनाने के लिए ग्राम -ग्राम , घर- घर तक योजना का विकास कर रही है जिसमे एक योजना राष्टीय ग्रामीण आजीवका मिशन (NRLM) भी है इस योजना के माध्यम से महिला को समूह के रूप में मिलकर एक प्रति महिला को आत्मनिर्भर बनाया जाता ताकि वह अपनी आजीवका उत्पन्न कर सके है तथा सरकार इस योजना के द्वारा फार्म मशीनरी पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर दे रही है और जिससे आप अपने कृषि यंत्रो पर सब्सिटी भी प्राप्त कर सके है जो की बिलकुल फ्री और ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और हम इस योजना की पूर्ण जानकारी https://studynewjobschems.com के द्वारा आपको विस्तार से बताएँगे

  • Self Help Group (SHG) स्वयं सहायता समूह, राष्टीय ग्रामीण आजीवका मिशन (NRLM) l
  • फार्मर- किसान l
  • कोआपरेटिव सोसाइटीज l
  • फार्मर प्रोडूसर आर्गेनाइजेशन l
  • Registered फार्मर ग्रुप l
  • प्राइमरी एग्रीकल्चर कोआपरेटिव सोसाइटी (PACS)l
  • आधार कार्ड अनिवार्य l
  • पासपोर्ट साइज फोटो l
  • जमीन के कागज या अगर लीज पर ली है तो लीज एग्रीमेंट कॉपी l
  • बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी जिसमे आवेदनकर्ता का नाम हो l
  • पहचान प्रमाण (वोटर-ID / ड्राइविंग लइसेंस/ पैन कार्ड/पासपोर्ट ) l
  • जातिप्रमाण पत्र यदि SC /ST /OBC होने पर l

सबसे पहले agriculture के official वेबसाइट में जाना है और रजिस्ट्रेशन में जा कर फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक और अपना आधार कार्ड या नंबर या पैन कार्ड कोई एक ऑप्शन चुनकर tick करना है आपके सामने पेज खुल कर आएगा उसमे अपना आधार कार्ड और राज्य का चयन करना है इस के उपरांत सर्च का button दबाना है और proceed डिटेल्स details पर क्लिक करना है आपके सामने एक फॉर्म आएगा जो इस प्रकार हैl

Official Website – https://agrimachinery.nic.in

इसके बाद आपको यूजर id और पासवर्ड मिल जायेगा और उसको वेबसाइट पे sign in पर click कर आप लॉगिन कर अपना आवेदन जोकि दस्तावेज ऊपर आपको बताये गए थे अपलोड कर अपना आवेदन सबमिट कर दे तथा अधिक जानकारी के लिए आप https://studynewjobschemes.com/wp-content/uploads/2024/02/onlinapplyshgfordbt.pdf लिंक के द्वारा आप पूर्ण विवरण भी देख सकते है और सरकार द्वारा चालयी गयी स्कीम्स का फायदा ले सकते हैl

  • कृषि यंत्रो पर काम से काम कितनी छूट मिलती है ?
  • कृषि यंत्रो पर कम से कम 40 प्रतिशत की छूट मिलती है I
  • कृषि यंत्रो के लिए अप्लाई करने से पहले क्या करना चाहिए ?
  • यह देखना है की अनिवार्य दस्तावेज पूर्ण है की नहीं इसकी पूर्ण पुस्टि अवश्य कर ले I
  • कृषि यंत्रो को खरीदने के लिए अधिकतम वरीयता किसको दी जाती है ?
  • स्वयं सहायता समूह की महिला को अधिकतम वरीयता दी जाता है I

निष्कर्ष

निष्कर्ष यह निकलता है की भारत सरकार द्वारा समय समय पर नहीं नहीं स्कीम्स चालयी जा रही है अत किसी भी स्कीम का फ़ायदा लेने के लिए उस स्कीम के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए

🙏🙏धन्यवाद studynewjobschemes.com sign in के द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताये l 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Related Post

One thought on ““राष्टीय ग्रामीण आजीवका मिशन (NRLM) के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह, की महिलाओ को Farm Machinery Direct Benefit Transfer””

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *