Mon. Dec 23rd, 2024

2 से 3 फीट लम्बी मूली वजन 3 किलो उत्तराखंड के छोटे से शहर काशीपुर मे l

https://studynewjobschemes.com  के माध्यम से आज हम बताते है की उत्तराखंड के छोटे से शहर काशीपुर मे 2 से 3 फीट लम्बी मूली जिसका  वजन 3 किलो खेती मे पायी गयी यहाँ केवल एक ही नहीं बल्कि और भी सब्जिया लगाई जाती है और वह बिना केमिकल वाली खाद से उत्पन्न की जाती है l

2 से 3 फीट लम्बी मूली वजन 3 किलो उत्तराखंड मे काशीपुर की रहने वाली महिला द्वारा इस साल मूली लगाई गयी और अचारिर्य इस बात का हुआ की उनके द्वारा जो मूली लगी गयी वो एक फिट नहीं बल्कि दो से तीन फिट लम्बी मिली और उनका वजन २ किलो से लेकर 3.5 किलो तक पाया गया

जब महिला से पूछा गया की आपके द्वारा ऐसा क्या किया की मूली काफी लम्बी व वजनदार उगती है तो पता चला की वह बिना किसी केमिकल या पस्टिसिडे के सब्जी उगती है और प्रकर्ति द्वारा ही खाद का प्रयोग करती है साथ ही जो गोबर खाद एवं सब्जियों के छिलके वह खाद के रूप मे प्रयोग मे लाती है

https://studynewjobschemes.com/wp-content/uploads/2024/01/2se2fitmolikspusnagar.mp4

महिला द्वारा यह भी बताया की बीज को लागने का तरीका भी अलग होता है उनके द्वारा उदारण मे  बताया गया की यदि किसी मनुष्य को भोजन खिलाना है तो उसको वह भोजन पूरी श्रद्धा से कराओ ताकि वह उस भोजन का भोग बड़ी प्रसंता से ले उसी प्रकार अगर आप किसी कार्य को कर रहे है तो श्रदा से करे जो मैंने सब्जी लगाने मे किया और साथ ही अगर वातावरण शुद रखना है तो पेड़ पौधे लगाए ये मेरा सन्देश सभी को बताये https://studynewjobschemes.com हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी comment करके बताये धन्यावाद!  

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *