रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर(RBI) उत्त्तराखंड (आरबीआई मार्केटिंग अभियान ब्लॉक काशीपुर)
आरबीआई मार्केटिंग अभियान ब्लॉक काशीपुर मे रीप परियोजना के अन्तर्गत कार्यक्रम
रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर(RBI) उधम सिंह नगर द्वारा उद्यमियों को बढ़ावा देने हेतु आरबीआई मार्केटिंग अभियान ब्लॉक काशीपुर में चलाया गया एवं आरबीआई द्वारा दी जा रही सेवाओं एवं योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा उद्यमियों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की फोटोग्राफी की प्रक्रिया के साथ उद्यमियों की ऑन बोर्डिंग की प्रक्रिया को आरबीआई के ऑनलाइन मार्केटिंग पार्टनर ई समुदाय, लिंगम अमेजॉन , जिओ मार्ट एवं माइ स्टोर के प्लेटफार्म पर 21 उद्यमियों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा किया गया
studynewjobschemes.com/2024/01/17/आरबीआई-मार्केटिंग-अभियान/
इसके पश्चात समस्त उत्पादों की फोटोग्राफ को आरबीआई के ऑनलाइन पोर्टल पर कोहाट वाइज अपलोड कर दिया जाएगा जिससे कि उत्पादों की बिक्री में तेजी आ सकेगी एवं उत्पादों की विजिबिलिटी बनी रहेगी !
आरबीआई मार्केटिंग ड्राइव कैंप में स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की टीम से श्री गुलशन जी ,श्री सौरभ जी एवं अल्मोड़ा हब टीम से श्री मनोज कांडपाल जी एवं श्री कुंदन जी तथा उधम सिंह नगर से श्री हेमंत बजेठा जी एवं श्री अनुपम अवस्थी जी तथा रीप परियोजना से अनुश्रवण मूल्यांकन एवं वित्त सहायक आसिम जी एवं टीम उपस्थित थी.