मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा किसानो की आय दोगुना करने के लिए (FPO) FARMER PRODUCER ORGANIZATION का गठन तथा स्वयं सहायता समूहो से उत्पादक के आधार पर वैल्यू चैन गतविधियों से जोड़ते हुए उत्पादक समूहो का गठन !
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा महिला किसानो की आय दोगुना करने के लिए (FPO) FARMER PRODUCER ORGANIZATION का गठन किया जा रहा है उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा राज्य मे 13 जनपदों के 95 विकासखंडो प्रथम चरण मे आजीविका सर्वद्धन हेतु प्रति विकासखंडो से वैल्यू चैन आधारित उत्पाद समूहो का उद्यमिता विकास हेतु FARMER PRODUCER ORGANIZATION का गठन किया जाना है !
स्वयं सहायता समूहो के सदस्यों द्वारा वैल्यू चैन पैर आधारित उत्पाद जैसे आलू , टमाटर, डेरी , हल्दी, अदरक, आदि का सम्बंदित उत्पादक समहू का चयन के आधार पर किया जायेगा जिससे उनकी आय मे वृद्धि दोगुनी की जा सके !
उदहारण के लिए समूहो के 20 -25 एक समान का कार्य करने वाले सदस्यों द्वारा आलू उत्पादन की गतविधियों का चयन किया जाता है तो इच्छुक सदस्यों के साथ मिलकर उत्पादक समहू का गठन किया जायेगा गठित उत्पादक समहू द्वारा सिर्फ आलू उत्पादन पर ही ध्यान केंद्रित कर माइक्रो क्रेडिट प्लान MCP तैयार किया जायेगा !
इससे पूर्व मे भारत सरकार द्वारा महिला किसानो की दोगुना आय हेतु DAY NRLM के सहयोग से विभिन्न योजना का का संचालन किया जा रहा है साथ ही महिला किसानो के लिए लखपति दीदी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है उत्तराखंड राज्य मे 2025 तक सवा लाख महिला किसानो को लखपति बनाने का संकल्प लिया गया!
good
🙏🙏🙏🙏🙏 Thanku priyanka ji
Nice thought
🙏🙏🙏🙏Thanks Umesh ji