Mon. Dec 23rd, 2024

अब घर बैठे करे ऑनलाइन अप्लाई राशन कार्ड कही जाने की जरूत नहीं I

अब घर बैठे करे ऑनलाइन अप्लाई राशन कार्ड कही जाने की जरूत नहीं I

ऑनलाइन जैसा की आपको पता ही है की मोदी सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे की समय के साथ साथ भागा दौड़ी से भी बचा जा सके I तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल मे महिलाओ को मुखिया बनाया गया है एक राष्ट एक राशन कार्ड प्रणाली पर  है I

आईये   हम आज आपको बताते है की राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे और कोई भी अप्लाई  कैसे कर सकता है और ये मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि  से भी किया जा सकता है

राशन कार्ड के लिए आवश्यक कागज

  1. मुखिया का आधार I
  2. मोबाइल नंबर I
  3. पहचान पत्र I
  4. प्रमाण का पता I
  5. बैंक खाता I
  6. पासपोर्ट साइज फोटो I
  7. परिवार के सभी मेंबर के आधार व पहचान I
  8. परिवार के सभी मेंबर के पासपोर्ट साइज फोटो
  9. जाति प्रमाण पत्र यदि लागू होतो I
  10. स्थायी प्रमाण पत्र लागू होतो I

सभी आवश्यक कागज पूरे होने पे पर ही आप अगले स्टेप के लिए तैयार हो सकते हैI

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सब से पहले आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल की वेबसाइट को ओपन करना पड़ेगा जिसका लिंक कंटेंट के अंतिम पेज पर आपको मिल जायेगा   वेबसाइट मे sign up  पर click कर के अपना मतलब जो  मुखिया है उसका रजिस्ट्रेशन  करना है रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पता, ईमेल id  आदि जानकारी भर  कर अपना अकाउंट बनाना है और आपको यूजर id और पासवर्ड मिल जायेगा I

पंजीकरण आवेदन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आपको प्राप्त यूजर id और पासवर्ड वेबसाइट मे लॉगिन पे click कर लॉगिन अकाउंट करना है जिसके बाद आपको आपके सामने अप्लाई राशन कार्ड आएगा और आप जिस  राज्य से अप्लाई करना चाहते है उसको सेलेक्ट करके submit बटन पर click करे आपके सामने एक होम screen आ जाएगी और पंजीकरण आवेदन जो-जो जानकारी मांगी गयी है उसको कर के आपको save एंड continue करना है और परिवार के member की details भर कर फॉर्म submit कर देना है

एप्लिकेंट Id

पंजीकरण फॉर्म submit  करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन id  प्राप्त होगी जोकि आपने फ्यूचर के  सभाल के रख लेनी है और भविष्य मे आप अपनी एप्लीकेशन id  से अपने द्वारा अप्लाई राशन कार्ड की वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते है

वेबसाइट लिंक है

https://nfsa.gov.in

आपको यही जानकारी कैसी लगी कमेंट बताये

Related Post

2 thoughts on “अब घर बैठे करे ऑनलाइन अप्लाई राशन कार्ड कही जाने की जरूत नहीं I”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *